Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test  यहाँ Daily Revision करें।

1.Q निम्न  में से कौन-सी एक प्रवाह अवधारणा नहीं है ?
(A) किसी फर्म द्वारा उत्पादित
(B) किसी कारखाने में प्रयुक्त मशीनों की संख्या
(C) किसी निगम का लाभ
(D) ऋण पर ब्याज व्यय

(B) किसी कारखाने में प्रयुक्त मशीनों की संख्या


2.Q हरित क्रांति के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही हैं ?
i. ‘हरित क्रांति’ शब्द का प्रयोग सर विलियम गौड ने किया था।
ii. नॉर्मन बोरलॉग को हरित क्रांति का जनक कहा जाता है।
iii एम०एस० रंधावा को भारत में हरित क्रांति का जनक कहा जाता है।
(A) केवल ii.                (B) केवल iii
(C) केवल । और ii.       (D) केवल । और iii

(C) केवल । और ii.


3.Q टंगस्टन, मैंगनीन और कठोर रबड़ के समान विमाओं वाले तीन तार हैं, इसमें से इनके प्रतिरोध के आधार पर कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) मैंगनीन के तार का प्रतिरोध सर्वाधिक
(B) कठोर रबड़ के तार का प्रतिरोध सबसे कम
(C) टंगस्टन के तार का प्रतिरोध सबसे कम
(D) टंगस्टन के तार का प्रतिरोध सर्वाधिक

(C) टंगस्टन के तार का प्रतिरोध सबसे कम


4.Q ‘दि सोशल काँट्रैक्ट’ नामक पुस्तक के लेखक निम्न  में से कौन है ?
(A)  जॉन लॉक
(B) रूसो
(C) वाल्टेयर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) रूसो


5.Q नोट्स ऑफ ड्रीम किसकी जीवनी है
(A) अशोक चक्रवर्ती
(B) गोपालकृष्णन गंदी
(C) जयराम रमेश
(D) ए.आर रहमान

(D) ए.आर रहमान

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test


6.Q जनवरी 2024 में इसरो द्वारा INSAT – 3DS नामक उपग्रह को किस लॉन्च व्हीकल से लॉन्च किया गया ?
(A) GSLV F-18
(B) PSLV C-58
(C) GSLV F-14
(D) PSLV C-55

(C) GSLV F-14


7.Q हाल ही में किस देश ने अपनी नई करेंसी जारी किये है ?
(A) फ्रांस
(B) जिम्बाब्वे
(C) केन्या
(D)  दक्षिण अफ्रीका

(B) जिम्बाब्वे


8.Q साहित्य सम्मान के संदर्भ में गलत कथन को चुने –
(A) 33 वाँ सरस्वती सम्मान – प्रभा वर्मा
(B) 57वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार – कवि गुलजार 
(C) 33 वाँ व्यास सम्मान – पुष्पा भारती
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) 57वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार – कवि गुलजार 


9.Q किस राज्य सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य पदार्थों में तरल नाइट्रोजन
(LN) के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D)  कर्नाटक

(A) तमिलनाडु


10.Q 1971 के भारत-पाक युद्ध के समय कौन-सा पंचवर्षीय योजना भारत में चल रही थी ?
(A)  छठी
(B) दूसरी
(C) आठवीं
(D) चौथी

(D) चौथी

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24


11.Q खलिफा की तात्कालिक शक्तियों की रक्षा के लिए कौन-सी वर्ष में बंबई में एक खिलाफत समिति का गठन किया गया था ?
(A)  मार्च 1919
(B) मार्च 1918
(C) मई 1919
(D) मई 1918

(A)  मार्च 1919


12.Q   ब्लीचिंग पाउडर ठंडे जल के साथ प्रभाव है लेकिन गर्म जल के साथ यह अप्रभावी क्यों हो जाता है ?
(A) हाइपोक्लोराइट मूलक के हाइड्रोलिसिस के कारण
(B) क्लोराइड मूलक के अपचयन के कारण
(C) हाइपोक्लोराइट मूलक के अपचयन के कारण
(D) क्लोराइड मूलक के ऑक्सीजन के कारण

(C) हाइपोक्लोराइट मूलक के अपचयन के कारण


13.Q माइटोकॉन्ड्रिया में ऑक्सीजन की मदद से पाइरूवेट के विघटन के दौरान कार्बन डाइऑक्साइड के कितने अणु बनते हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) छह
(D) पाँच

(B) तीन


14.Q जननांगी हर्पीज संक्रमण किसके कारण होता है ?
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोजोआ

(B) विषाणु


15.Q घरेलू और औद्योगिक ठोस अपशिष्ट के संबंध में मुख्य अंतर क्या है ?
(A) घरेलू ठोस अपशिष्ट संरचना में विषम होते हैं।
(B) घरेलू ठोस अपशिष्ट की मात्रा कम होती है।
(C) औद्योगिक ठोस अपशिष्ट प्रकृति में मौसमी होता है।
(D) औद्योगिक ठोस अपशिष्ट प्रदूषकों का एक स्रोत होते हैं।

(A) घरेलू ठोस अपशिष्ट संरचना में विषम होते हैं।


16.Q   एक मोल इथाइन के पूर्ण दहन से क्या प्राप्त होता है-
(A) 2 मोल कार्बन डाइऑक्साइड एवं 2 मोल जल
(B) 4 मोल कार्बन डाइऑक्साइड एवं 1 मोल जल
(C) 2 मोल कार्बन डाइऑक्साइड एवं 1 मोल जल
(D) 2 मोल कार्बन डाइऑक्साइड एवं आधा मोल जल

(C) 2 मोल कार्बन डाइऑक्साइड एवं 1 मोल जल

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi


17.Q भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना निम्न में से किस वर्ष  हुई थी ?
(A)  1891
(B) 1885
(C) 1882
(D) 1876

(B) 1885


18.Q साँस लेना निम्न  में से कौन-सी प्रक्रिया है-
(A) एक रासायनिक प्रक्रिया है।
(B)  एक भौतिक प्रक्रिया है।
(C) ग्लूकोज का अपघटन है।
(D) एक प्रक्रिया जिसमें ऊर्जा निकलता है।

(B)  एक भौतिक प्रक्रिया है।


19.Q मुद्रा की सट्टेबाजी की माँग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा से कथन सही हैं ?
(i) यह पूरी तरह से ब्याज लोचदार होती है।    (ii) यह अपेक्षाकृत ब्याज लोचदार होती है।
(iii) यह पूरी तरह से ब्याज लोचहीन होती है।  (iv) यह अपेक्षाकृत ब्याज लोचहीन होती है।
(A) केवल (iii) और (iv)            (B) केवल (iii)
(C) केवल (ii)                          (D) केवल (i) और (ii)

(C) केवल (ii)  


20.Q किस बल के कारण भारत में दक्षिणी गोलार्द्ध की व्यापारिक पवने विषुवत वृत को पार करने के बाद दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर बहने लगती है ?
(A) चुंबकीय बल
(B) कोरिऑलिस बल
(C) अपकेन्द्री बल
(D)  गुरुत्वाकर्षण बल

(B) कोरिऑलिस बल


21.Q कई प्रकार के वृक्ष पुराने पत्तों को क्यों गिरा देते हैं ?
(A) क्योंकि तेज पवनों के कारण पुराने पत्ते टूट कर गिर जाते हैं।
(B) क्योंकि किसी वृक्ष पर पत्तियाँ एक निश्चित संख्या में ही रह सकती हैं।
(C) क्योंकि कोशिकाएँ अपशिष्ट पदार्थों से भर जाती हैं।
(D) क्योंकि वृक्ष की आयु बढ़ने के कारण कोशिकाएँ मृत हो जाती हैं।

(C) क्योंकि कोशिकाएँ अपशिष्ट पदार्थों से भर जाती हैं।

Bihar Ssc Inter Level Mock Test , Gk Gs Question And Answer


22.Q फ्लोएम के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) फ्लोएम प्रकाश संश्लेषक उत्पादों को पत्ति में से पौधों के अन्य भागों में ले जाता है।
(B) फ्लोएम में छलनी नलिकाएँ मृत कोशिकाओं से बनी होती हैं।
(C) फ्लोएम में परिवहन एकदिशात्मक होता है
(D) फ्लोएम की सहयोगी कोशिकाओं में छिद्रित दीवारें होती हैं।

(A) फ्लोएम प्रकाश संश्लेषक उत्पादों को पत्ति में से पौधों के अन्य भागों में ले जाता है।


23.Q भारतीय संविधान का राजनीतिक भाग मुख्यतः किस संविधान से लिया गया है ?
(A) अमेरिका के संविधान
(B) आयरलैंड के संविधान
(C) ब्रिटिश संविधान
(D)  ऑस्ट्रेलिया के संविधान

(C) ब्रिटिश संविधान


24.Q सीधे धारावाही चालक से दूर जाने पर, चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं की परिधि किस प्रकार संबंधित होती है।
(A) परिधि में वृद्धि होती है ।
(B)  कमी होती है ।
(C) शून्य हो जाती है ।
(D) समान बनी रहती है I

(A) परिधि में वृद्धि होती है ।


25.Q भारतीय संविधान का अनुच्छेद 22 निम्न में से किससे संबंधित है –
(A) निवारक नजरबंदी
(B) जीवन का संरक्षण
(C) शिक्षा के अधिकार
(D) दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण

(A) निवारक नजरबंदी


26.Q हाल ही में लोंगटे महोत्सव को किस राज्य की न्यीशी जनजाति द्वारा मनाया गया है ?
(A) मिजोरम
(B) सिक्किम
(C) मेघालय
(D) अरुणाचल प्रदेश

(D) अरुणाचल प्रदेश


27.Q  निम्न में से कौन-सी भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्तव्यों की एक विशेषता है ?
(A) औचित्यपूर्ण प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
(B) इनमें से कुछ विदेशियों के लिए उपलब्ध हैं।
(C) संविधान इन्हें सीधे लागू करने का प्रावधान नहीं करता है।
(D) इनमें से कुछ कानूनी विशेषज्ञता के लिए उपलब्ध हैं।

(C) संविधान इन्हें सीधे लागू करने का प्रावधान नहीं करता है।

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc Inter Level vacancy 2023


28.Q  2 अक्टूबर को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) विश्व वन्यजीव दिवस
(B) विश्व सामाजिक न्याय दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
(D) अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस

(D) अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस


29.Q सफेद रंग का सिल्वर क्लोराइड (AgCl) किसकी उपस्थिति में काला-भूरा हो जाता है ?
(A) 02
(B) सूर्य के प्रकाश
(C) जल
(D) CO2

(B) सूर्य के प्रकाश


30.Q निम्न देशों में से दुशानवे किसकी राजधानी है ?
(A) ताजिकिस्तान
(B) कजाकिस्तान
(C) तुर्कमेनिस्तान
(D) उज्बेकिस्तान

(A) ताजिकिस्तान

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc Gk Gs

Leave a Comment