Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जाते हैं।
15 January Current Affairs 2025
1. हाल ही में, पहले खो-खो विश्व कप की शुरुआत कहाँ हुई है ?
(A) बेंगलुरु
(B) मुंबई
(C) चेन्नई
(D) नई दिल्ली
(D) नई दिल्ली
2. हाल ही में, भारतीय परमाणु संस्थानों पर लगे प्रतिबंधों को समाप्त करने की घोषणा किसने किया है ?
(A) फ्रांस
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) ब्रिटेन
(D) अमेरिका
(D) अमेरिका
3. हाल ही में किस राज्य में सभी सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में ‘रिंगर लैक्टेट घोल’ पर प्रतिबंध लगा गया है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) उत्तराखंड
(D) हिमाचल प्रदेश
(A) पश्चिम बंगाल
4. हाल ही में मैनिस इंडोबर्मानिका चर्चा में रहा, क्या है ?
(A) मकड़ी
(B) सांप
(C) गैबून
(D) पैंगोलिन
(C) गैबून
5. हाल ही में, किस राज्य सरकार द्वारा स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति मिशन को लॉन्च किया गया है ?
(A) पंजाब
(B) मध्यप्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) आन्ध्र प्रदेश
(B) मध्यप्रदेश
6. थर्मन शनमुगरत्नम’ 14-18 Jan 2025 तक भारत यात्रा पर है; कौन-सा देश के राष्ट्रपति हैं ?
(A) घाना
(B) मलेशिया
(C) इंडोनेशिया
(D) सिंगापुर
(D) सिंगापुर
7. हाल ही में, मोहम्मद अल-बशीर किस देश के अंतिम प्रधानमंत्री चुने गये हैं ?
(A) यूएई
(B) जॉर्डन
(C) सीरिया
(D) नार्वे
(C) सीरिया
8. हाल ही में, भारतीय थल सेना दिवस किस तिथि को मनाया गया है ?
(A) 14 Jan
(B) 13 Jan
(C) 15 Jan
(D) 12 Jan
(C) 15 Jan
9. हाल ही में, कौन-सा राज्य में काबुई-रोंगमेई नागा समुदाय द्वारा ‘गान नगाई उत्सव’ मनाया गया ?
(A) मेघालय
(B) नागालैंड
(C) उडीसा
(D) मणिपुर
(D) मणिपुर
10. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च “नेशनल हल्दी बोर्ड” का मुख्यालय कहाँ स्थापित हुई है ?
(A) भोपाल
(B) जयपुर
(C) निजामाबाद
(D) रायपुर
(C) निजामाबाद